गंगापार, अगस्त 20 -- शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर स्थित रानीगंज रेलवे फाटक को रेल प्रशासन ने रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए तीन महीने के लिए पूर्णतः बंद कर दिया है। फाटक बंद होने से शंकरगढ़ सदर बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ गया है और आए दिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम में एम्बुलेंस और स्कूल वाहनों जैसे आपातकालीन वाहन भी फंस जाते हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इसी समस्या के समाधान के लिए बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने स्टेशन मास्टर, शंकरगढ़ के माध्यम से रेल महाप्रबंधक प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पहले से निर्मित अंडरपास मार्ग पर जगह-जगह ध्वस्त हो चुका है। यदि उसका शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाए ...