गंगापार, फरवरी 15 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज-बांदा चित्रकूट हाईवे पर शंकरगढ़ के कपसो अंतरी में बने अस्थायी वाहन स्टैंड पर शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है। 24 घंटे में लगभग 500 बसों का ठहराव हो जाने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर सटल बस की सेवा संचालित की गई है परंतु जाम की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि यात्री समय पर संगम घाट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शासन के आदेश पर प्रयागराज से लगभग 40 किमी दूर शंकरगढ़ में बसों को रोकने की व्यवस्था की गई है। यहां से यात्रियों को सरकारी बसों से प्रयागराज भेजा जा रहा है। इसके लिए सहायक पुलिस आयुक्त बारा संत लाल सरोज एवं स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात की गई है। बताया गया कि राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्र...