गंगापार, जुलाई 25 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल हो है। तापमान में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी और कम बारिश के चलते बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है। सर्दी, जुकाम, बुखार और पेट दर्द जैसे लक्षणों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में करीब तीन सौ मरीज पंजीकृत किए गए, जिनमें अधिकांश वायरल संक्रमण से पीड़ित पाए गए। शिवराजपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में संचारी रोगों से बचाव के लिए अभी तक कोई ठोस अभियान नहीं चलाया गया है। यहां पंचायत विभाग की तरफ से कोई सफाई कर्मी की नियुक्ति तक नहीं हुई है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चंदा इकट्ठा कर निजी सफाईकर्मियों से गांव की सफाई करवाई जाती है। शुक्रवार को शंकरगढ़ सीएचसी पर मौजूद मरीज दयाशंकर हिनौ...