गंगापार, फरवरी 14 -- शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। माघी पूर्णिमा के एक दिन बाद महाकुम्भ में बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर श्रद्धालुओं की बसों शंकरगढ में ही रोक दिया गया। यहां से श्रद्धालुओं को सरकारी बसों से प्रयागराज महाकुम्भ नगर भेजा गया। बांदा की ओर से शुक्रवार को महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं को शंकरगढ़ में रोक कर सरकारी बसों से लेप्रोसी चौराहे तक भेजने की ब्यवस्था की गई है। मौके पर मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज, तहसीलदार बारा गणेश सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि प्रयाग में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। श्रद्धालु सकुशल संगम स्नान कर सके इसके लिए यह सटल बस सेवा प्रदान की गई है। मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के...