गंगापार, मई 16 -- शंकरगढ़ हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ एंव मऊ सीमा क्षेत्र के कनभय पहाड़ी पर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी मामले में आई 112 नंबर लिखी पुलिस ने युवक कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया गांव निवासी ननकऊ आदिवासी का 20 वर्षीय बेटा अनीश क्षेत्र के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चालक था। पहाड़ों पर गिट्टी बालू ढोने का काम करता था। हादसे में मृत अनीश के चचेरे भाई सूबेदार आदिवासी एवं पिता ननकऊ आदिवासी ने बताया कि मेरा पुत्र मजदूरी करता था। कभी-कभी ट्रैक्टर भी चलाता था। लोगों द्वारा मुझे बताया गया कि गुरुवार शाम वह मऊ जिला अंतर्गत कनभय पहाड़ पर गया था। उसी समय मऊ पुलिस 112 नंबर लिखी गाड़ी वहां आई और ट्रैक्टर देखकर मेरे लड़के को दौड़ा लिया। डर के पुत्र ट्रैक्टर को छोड़कर भागने ...