गंगापार, मई 1 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहा है। गिरते जलस्तर के कारण नगर के प्रमुख ट्यूबवेल गुड़िया तालाब एवं राम भवन चौराहा पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। इससे नगर में कई वार्डो मे पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है जिससे लोग पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल संकट की इस विकट स्थिति में जल निगम के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से नदारद हैं। विभाग के जेई का भी अता-पता नहीं है, जिससे समस्या की सुनवाई तक नहीं हो पा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर में पानी की गंभीर स्थिति के बावजूद संबंधित विभाग जिम्मेदारी से बच रहा है। इस विषय पर जल निगम की जेई श्याम बाबू पाल ने बताया कि इस समय सरकारी स्टाप बहुत कम है जिसकी वजह समय से कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं दो कर्मचारियों में एक कर्मचारी रानीगं...