गंगापार, दिसम्बर 6 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के चमरौटी टोला (वार्ड 2) एवं राजा कोठी (वार्ड 9) में जल निकासी एवं सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए फूलपुर विधायक दीपक पटेल के द्वारा नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र भेजा गया था। विधायक दीपक पटेल ने मंत्री को भेजे पत्र में बताया था कि दोनों वार्डों में जलभराव और सीवरेज अव्यवस्था के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जल निकासी योजना की मद से 199.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था। इस पर मंत्री एके. शर्मा ने प्राप्त विधायक के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मंत्री कार्यालय से जारी पत्र में दोनों वार्डों में नाली निर्माण के लिए आवश्यक वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने का प्रस्ताव सम्मिलि...