गंगापार, सितम्बर 27 -- शनिवार को बारा एवं शंकरगढ़ में आयोजित समाधान दिवस में पांच-पांच शिकायती पत्र आए। शंकरगढ़ में दो शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया जबकि बारा में निस्तारण शून्य रहा। बारा समाधान दिवस एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।सर्वेश तिवारी ग्राम बेलहा थाना खीरी , राघवेंद्र सिंह निवासी भेलाव चंदा देबी निवासिनी खेरहट कला आदि ने शिकायती पत्र दिया किन्तु निस्तारण शून्य रहा। इंस्पेक्टर बारा विनोद कुमार सोनकर और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। थाना शंकरगढ़ परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंज लता एवं तहसीलदार बारा राकेश यादव ने की।समाधान दिवस में कुल पांच प्रकरण पंजीकृत किए गए, जिनमें चार राजस्व संबंधी तथा एक घरेलू हिंसा का मामला शामिल रहा। अधिकारियों ने मौके पर ही एक राजस्व ...