गंगापार, अगस्त 16 -- नगर व क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। सुबह से ही विद्यालयों,संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने का सिलसिला शुरू हो गया। सेंट जोसेफ स्कूल में प्रभातफेरी के बाद प्रिंसिपल फादर विल्सन ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। नर्सरी से इंटर तक के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और रंगारंग नृत्यों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता में रेड, ब्ल्यू, ग्रीन और येलो हाउस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। राजा कमलाकर डिग्री कालेज शंकरगढ़ में कमलाकर सिंह ने ध्वजारोहण किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने डीजे ढोल की थाप पर नगर पंचायत शंकरगढ़ में प्रभात फेरी निकालकर आजादी के अमृत महोत्...