गंगापार, सितम्बर 23 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को मिशन शक्ति फेस-5 अभियान एवं एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत शंकरगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा सम्मान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शंकरगढ़ क्षेत्र के सावित्री ड्रामा सेंटर एवं पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंज लता, प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ यशपाल सिंह, महिला उप निरीक्षक एवं सावित्री ड्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ विनोद त्रिपाठी सहित पैरामेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंज लता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मिशन शक्ति अभियान इसी दिशा म...