गंगापार, जुलाई 30 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में प्रतिवर्ष की भांति गुड़िया मेला मंगलवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। स्थानीय संस्कृति और आस्था से जुड़ा यह क्षेत्रीय मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। मेले का शुभारंभ गुड़िया तालाब स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद शिव मंदिर में भी भक्तों ने पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।गुड़िया मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक मेलजोल और बालमन की उमंगों का भी अद्भुत संगम है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ परिजन झूलों, खिलौनों और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते नजर आए। मेले में स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के जरिए चहल-पहल बढ़ाई। यह म...