प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से भेजे गए निर्देश के क्रम में वर्ष 2025-26 में विकास खंड शंकरगढ़ और कोरांव में दिव्यांग बच्चों के लिए रिसोर्स रूम की स्थापना की जानी है। बीएसए देवब्रत सिंह ने दोनों विकास खंड के खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि रिसोर्स रूम के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर स्थित परिषदीय विद्यालय अथवा बीआरसी के निकटस्थ परिषदीय विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष को चयनित किया जाए। स्थल चयन करते समय दिव्यांग बच्चों के आवागमन की सुगमता हो, पर्याप्त स्थान एवं विद्युत-पानी आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...