प्रयागराज, जुलाई 18 -- पंद्रह दिन पूर्व अस्पताल परिसर से लापता हुए बुजुर्ग मृत मिले। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। शंकरगढ़ निवासी 80 वर्षीय सुंदर लाल तीन जुलाई को अपने भतीजे ज्ञान प्रताप के साथ इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल आए थे। यहीं वह भतीजे से बिछड़ गए। भतीजे के मुताबिक उसने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले। गुरुवार को पुलिस ने फोनकर घरवालों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल आने को कहा। जब परिजन आए तो उन्हें पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर सुंदर लाल की शिनाख्त कराई। उनका एक बेटा है, वह दिव्यांग है। परिवार के लोग ही उनकी देखभाल करते थे। इस संबंध में चौकी प्रभारी एसआरएन ने बताया कि बीमार बुजुर्ग को अज्ञात में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...