गंगापार, मई 16 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में जल निगम द्वारा संचालित अधिकांश ट्यूबवेल बंद हो चुके हैं। इससे क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। निजी बोर का भी जल स्तर भी नीचे जा रहा है। नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा जिले से कई टैंकर भी मंगाये गए हैं परंतु इससे भी कोई खास फायदा दिख नहीं रहा है क्योंकि जलस्तर नीचे जाने के कारण लोगों के बोरिंग भी पानी देना कम कर दिया है। जल निगम द्वारा नगर पंचायत शंकरगढ़ में कई ट्यूबवेल लगाए गए हैं। गुड़िया तालाब, रामभवन चौराहा, डूडा कॉलोनी, रमसगरा मे एक पंप बंद हो चुके हैं मात्र रानीगंज, कनक नगर व लौहरी पंप से कुछ पानी आता है तो कुछ वार्डो मे हफ्ते में एक ही बार पानी वितरण होता है बल्कि वार्ड नंबर चार लाला पूर्वा में पिछले कई महीने से पानी की एक बूंद भी कई लोगों घर तक नहीं पहुंच पाई है। कार्यालय में बंद रहत...