प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में उन सभी रेलवे स्टेशनों पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है जहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। रेलवे प्रशासन इन स्टेशनों के विस्तार की योजना बना रहा है। सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यह सर्वे प्रयागराज मंडल के कई स्टेशनों पर कराया जा रहा है। शंकरगढ़, सिराथू, भरवारी समिति सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या दर्ज की गई है। इसी आधार पर इन स्टेशनों का पुनर्विकास एवं विस्तार किया जाएगा। रेलवे की कार्य योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग ...