गंगापार, जुलाई 9 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने मंगलवार को शंकरगढ़ स्थित राजकीय बीज भंडार में किसानों के बीच मुफ्त बीज का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने खरीफ फसलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। खरीफ सीजन की शुरुआत के मद्देनज़र सरकार द्वारा धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, मूंग, उड़द, तिल व सोयाबीन जैसी फसलों के लिए बीज वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र के 100 किसानों व विकास खंड जसरा के आस पास के कुल 110 किसानों को उन्नत किस्म के बीज वितरित किए गए। विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पबद्ध है और बीज वितरण योजना उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी...