शामली, मई 2 -- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर नये वक्फ कानून का भारी विरोध लगातार जारी है इसका असर बुधवार को रात छोटे शहरों कस्बो और गांवों में देखने को मिला। कस्बा जलालाबाद में सैकडों लोगों ने रात 9 बजे के बाद अपने घरों और दुकानों की बत्ती गुल कर वक्फ बिल पर विरोध जाताया। नये वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देश भर में 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9ः15 बजे तक घरों की बत्ती गुल कर शांति पूर्ण विरोध का आह्वान किया गया था। जिसका असर छोटे शहरों कस्बो और गांवो में देखने का मिला। 30 अप्रैल बुधवार को ठीक 9 बजे अचानक जलालाबाद में घरों की बत्ती गुल होना शुरू हो गई। इस का व्यापक असर कस्बे के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में देखने को मिला। कस्बे के मौहल्ला अमानत अली, मौहम्मदी गंज, खैरादियान, करीम बक्श, अली हसन आदि मौ...