मुजफ्फर नगर, मई 8 -- गांव कुतुबपुर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को जनसंवाद के माध्यम से वक़्फ संशोधन बिल के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। बुधवार को एमएलसी वन्दना वर्मा के आवास पर आयोजित अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में एमएलसी वन्दना वर्मा ने मौजूद जनसमूह को वक्फ संशोधन बिल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज वक्फ संशोधन बिल को लेकर गुमराह न हो। वक्फ संशोधन बिल पास कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक कील ठोकी है। उन्होंने कहा कि वक्फ़ कानून में किया गया संशोधन भ्रष्टाचार रोकने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान अधिवक्ता हैदर मेहंदी, चेयरमैन मीरापुर जमील अहमद,समीम प्रधान, सोनू ,शाहिद मुखिया अख्त...