वरिष्‍ठ संवाददाता, मार्च 2 -- लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने राइस मिल व्यापारी का अपहरण करने के इरादे से आए तीन बदमाशों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी को अगवा करने की साजिश बहराइच के एक व्यापारी ने रची थी। उसका राइस मिलर से 42 लाख रुपयों को लेकर विवाद है। पकड़े गए बदमाशों में एक के खिलाफ 16, दूसरे के खिलाफ आठ और तीसरे पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं। तीनों बहराइच, बाराबंकी और लखनऊ के हैं। पुलिस का कहना है कि बहराइच के कारोबारी ने ही राइस मिल संचालक को अगवा करने की सुपारी दी थी।भागते वक्त बैरियर से भिड़ी कार इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात लोकबंधु अस्पताल के पास चेकिंग हो रही थी। इस दौरान आई-20 कार सवारों को सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया। बचने के लिए बदमाशों ने कार दौड़ाई तो वह बैरियर से टकरा कर रुक ग...