नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। व्हील चेयर बास्केटबॉल अंतरराष्ट्रीय सीरीज यूनिटी कप के पहले मुकाबले में भारत ने नेपाल को 60-51 से मात दी। बुधवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा ने दर्शकों को रोमांचित किया। व्हील चेयर पर खिलाड़ियों की फुर्ती ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बास्केट में गेंद डालकर अंक बटोरने पर खिलाड़ियों को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। मुकाबले के चारों क्वार्टर में भारत और नेपाल के खिलाड़ियों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। एक-एक अंक के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मशक्कत की। आखिरकार भारतीय टीम ने नौ अंकों के अंतर से इस अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला गुरुवार और तीसरा शुक्रवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहली जीत हासिल कर सीरीज...