नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप यूनिटी कप के दूसरे मुकाबले में नेपाल ने भारत को 60-47 से मात दी। गुरुवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए यह मुकाबला रोमांचक रहा। एक-एक अंक के लिए खिलाड़ी मशक्कत करते दिखे। मुकाबले की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट और पद्मश्री से सम्मानित दीपा मलिक ने की। इंडोर स्टेडियम में दो तरह के मुकाबले खेले गए। एक मुकाबला फाइव ए साइड (प्रत्येक टीम में पांच-पांच खिलाड़ी) और दो मुकाबले थ्री ए साइड (प्रत्येक टीम में तीन-तीन खिलाड़ी) खेले गए। थ्री ए साइड मुकाबलों में पहला मुकाबला भारत ने 15-7 से जीता। दूसरे मुकाबले में नेपाल ने वापसी करते हुए भारत को 14-9 से पराजित कर दिया। दोनों तरह के मुकाबलों में भारत और नेपाल ने एक-एक जीत दर्ज कर बराबरी कर ली है। शृंखला क...