दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 47 का वीआईपी मोहल्ला व्हीलरगंज चकाचक दिखता है। लोग बताते हैं कि दो शिफ्टों में कचरा उठाव के साथ नियमित झाड़ू लगता है। हर घर में नल लग जाने से पानी की किल्लत लगभग खत्म हो गई है। जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त है, पर अधूरी सड़क व नाले से समस्याएं खड़ी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि व्हीलरगंज को गुदरी बाजार व वीके रोड से जोड़ने वाली सड़क व नाला निर्माण से खुशी थी। सात माह पूर्व अचानक निर्माण बंद हो गया। इस वजह से मोहल्ले के 80 प्रतिशत हिस्सों में आवागमन सुचारू है, पर करीब 500-700 मीटर का रोड अधूरा है। इस कारण ऊबड़-खाबड़ सड़क पर गुजरने में लोगों को परेशानी होती है। बच्चे व बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत होती है। साइकिल सवार छोटे बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही सड़क के अधूरे भाग में जलजमाव हो रहा है। ल...