नवी मुंबई, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई। हर एक भारतीय टीम के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था। ऐसे में इंजर्ड होकर सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल भी कहां पीछे रहने वाले थीं। वह व्हीलचेयर पर ही स्टेडियम में पहुंची और खिताब जीतने के बाद मैदान पर नजर आईं। भारतीय टीम के साथ उन्होंने मस्ती की और कुछ खिलाड़ियों ने उनकी व्हीलचेयर ही उठा दी। प्रतिका रावल भारतीय टीम के इस वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना के साथ डेजिगनेटेड ओपनर थीं। सेमीफाइनल से पहले आखिरी लीग मैच में प्रतिका का एंकल ट्विस्ट हो गया और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उनकी जगह शेफाली वर्मा आईं और सेमीफाइनल में फ्लॉप रहीं। हालांकि, फाइनल...