गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में साइबर धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है, जहां पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कर्मचारी बनकर एक जालसाज ने आईएमटी मानेसर में कार्यरत महिला को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से Rs.1.49 लाख की राशि उड़ा ली। पीड़िता ने इस संबंध में साइबर अपराध थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बिहार के जहानाबाद की निवासी आभा कुमारी मानेसर स्थित एक कंपनी में काम करती हैं और कासन गांव में किराए पर रहती हैं। आभा कुमारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पांच नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को पीएनबी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके मोबाइल पर बैंक के मैसेज नहीं आ रहे हैं। इस समस्या को ठीक करने के बहाने जालसाज ...