नई दिल्ली, जून 2 -- SBI Alert: भारत का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), जनता को आगाह कर रहा है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि कुछ ठग उसके नाम और लोगो का गलत इस्तेमाल करके लोगों को फंसा रहे हैं। ये ठग सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर झूठे विज्ञापन दिखाते हैं, जिनमें कहा जाता है कि एसबीआई की तरफ से शेयर मार्केट टिप्स या निवेश सलाह दी जा रही है।ऐसे होती है धोखाधड़ी इन ठगों का तरीका साफ है। वे एसबीआई के नाम और लोगो वाली फेक प्रोफाइल्स बनाते हैं। विज्ञापनों में असंभव रिटर्न का झूठा वादा करते हैं, जैसे, "सिर्फ 7 दिन में पैसा दोगुना कर देंगे।" लोगों को व्हाट्सऐप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए कहते हैं, जहां "मुफ्त" शेयर टिप्स दिए जाने का दावा करते हैं। एसबीआई ने क्या कहा: "हम किसी को शेयर टिप्स नहीं देते, न ही ऐसी कोई...