वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर शहर के रुस्तमपुर और गोरखनाथ इलाके में दो लोगों के व्हाट्सऐप नंबर पर शादी का न्योता आया। किसने भेजा है, यह जानने के लिए जैसे ही उन्होंने उस पर क्लिक किया, फोन हैंग और खाते खाली हो गए। जालसाजों ने चार लाख रुपये उड़ा दिए। फिलहाल ये दो मामले पुलिस में दर्ज हुए हैं, लेकिन जालसाजों के इस नए हथकंडे से आप भी खतरे में हैं। साइबर सेल ने सावधान रहने की सलाह दी है। अगर किसी भी बहाने एपीके फाइल आया है, तो उसे कतई न खोलें। डिजिटल युग में जहां सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजना आम बात है, वहीं साइबर ठग इसी भरोसे का फायदा उठाकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। शहर के दो परिवारों के सदस्यों ने जब एपीके फाइल पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल कुछ मिनटों तक फ्रीज हो गए। कुछ देर बाद फोन जब सामान्य हुआ, तब तक उनके बैंक खातों से बड...