गाजियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद के कौशांबी थानाक्षेत्र में फ्लैट के अंदर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार रात पुलिस ने छापा मारकर मौके से महिला संचालिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक ग्राहक भी शामिल है। मौके से आपत्तिजनक सामान मिला है। तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया है। कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कई दिन से लो-राइज इमारत के एक फ्लैट में महिलाओं और पुरुषों की आवाजाही बढ़ गई है। लोगों ने देह व्यापार का अंदेशा जताया था। सूचना के आधार पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव शुक्रवार रात साढ़े सात बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक इमारत के भूतल वाले फ्लैट को खुलवाया तो अंदर मौजूद लोग भागने लगे। फ्लैट में कुछ महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। अलग-अलग ...