अमरोहा, अक्टूबर 7 -- साइबर अपराधी अब पुलिस की वर्दी पहनी फोटो व्हाट्सऐप पर लगाकर भी ठगी कर रहे हैं। ऐसे ही एक ठग ने फैक्ट्री कर्मी को व्हाट्सऐप कॉल कर मुकदमे में फंसाने का खौफ दिखाकर 25 हजार रुपये मांगे। फैक्ट्री कर्मी ने डरकर 10500 रुपये साइबर अपराधी द्वारा भेजे गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। 15 हजार रुपये और ट्रांसफर करने का दबाव बनाए जाने पर फैक्ट्री कर्मी को ठगी का एहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी सीताराम का बेटा यशपाल सैनी जिवाई स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे यशपाल फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। प्रोफाइल पर पुलिस की वर्दी में उसकी ...