रामपुर, अक्टूबर 24 -- परिवहन विभाग ने लंबित चालान का भुगतान के लिए एक व्यापक अभियान चालू किया है। राज्य परिवहन विभाग अब ई-चालान नोटिस व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा (8005441222) से भेजेगा। विभागीय जानकारों की मानें तो लंबित चालान में से एक तिहाई से अधिक ऐसे हैं जिनमें मोबाइल नंबर या तो गलत है या वाहनों के पंजीकरण विवरण में गलत नंबर अंकित है। इसलिएसस विभाग ने मालिक विभागीय पोर्टल पर स्वयं अपने वाहन के चालान की स्थिति जांच कर भुगतान करें। विभाग अपने व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा के माध्यम से सीधे वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर पर नोटिस भेज सकता है। जो एक ब्लू टिक सत्यापित सेवा और केंद्र सरकार से अनुमोदित है। यह सेवा 2022 23 से शुरु होकर तीन वित्तीय वर्ष के लिए है। सबसे बड़े डिफाल्टर वह हैं जो वाहन पंजीकरण के समय अपना मोबाइल नंबर नहीं है या गलत नंबर दिया है। उनक...