अमरोहा, नवम्बर 9 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कटाई में व्हाट्सऐप ग्रुप से निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी शहाबुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने 786 नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखा है। जिसमें गांव गंदासपुर का अर्श भी सदस्य था। ग्रुप में गाली-गलौज करने पर अर्श को रिमूव कर दिया गया। इस बात से नाराज होकर अर्श ने उनके मोबाइल नंबर पर गाली-गलौज शुरू कर दी। शिकायत करने पर शनिवार सुबह अर्श और उसके पिता राबुल ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शहाबुद्दीन का आरोप है कि हमले में उसके सिर में चोट...