गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की सेवियर ग्रीनाइल सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप में एओए उपाध्यक्ष के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उपाध्यक्ष ने सोसाइटी के एक सदस्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सेवियर ग्रीनाइल सोसाइटी में रहने वाले 65 वर्षीय अशोक मल्होत्रा का कहना है कि वह सोसाइटी के अपार्टमेंट्स ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। एओए के सभी दस सदस्यों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें सोसाइटी संबंधी मुद्दों पर चर्चा होती रहती है। आरोप है कि 15 मई 2025 की रात को ग्रुप में एओए सदस्य नीरज मिश्रा ने उनको और उनकी मां को लेकर गाली-गलौज करते हुए अभद्र टिप्पणी की। अशोक मल्होत्रा ने इसे गंभीर बताते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत देकर कानूनी क...