संवाददाता, दिसम्बर 23 -- यूपी में काकोरी के पारा के पूर्वीदीन खेड़ा में शनिवार रात राजगीर शिव प्रकाश रावत की हत्या की स्क्रिप्ट उसकी पत्नी सविता और आरोपी सतीश ने मिलकर लिखी थी। दोनों ने व्हाट्सऐप कॉल कर शिव प्रकाश को बीच से हटाने की योजना बनाई थी। इन दावों के साथ पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी सतीश और सविता को जेल भेज दिया है। वहीं घटना में सविता की बहन की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक सविता और सतीश के संबंधों की चर्चा आम हो चुकी थी। बताया कि घटना वाली शाम को दोनों ने शिव प्रकाश को बीच से हटाने की योजना बना ली थी। शाम छह बजे सविता और सतीश की व्हाट्सऐप कॉल पर बातचीत हुई थी। तब सविता ने बताया था कि शिव प्रकाश परिवार सहित भदेसर मऊ गांव में है। यहां से वह शाम को घर पहुंच जाएगा। इसी दरम्यान दोनों ने शिव प्रक...