अमरोहा, सितम्बर 24 -- जोया। साइबर अपराधियों ने युवक को व्हाट्सऐप कॉल कर यूएस डॉलर देने का झांसा दिया। मुनाफा होने की बात कहकर 75 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का शिकार बने पीड़ित युवक ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर में किसान बाबू का परिवार रहता है। उनके बेटे हफीजुर्रहमान के मोबाइल नंबर पर बीते दिनो कई अंजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। फोन करने वाले लोगों ने बाजार के मुकाबले कम पैसों में यूएस डॉलर दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान हफीजुर्रहमान उनकी चाल को भांप नहीं सके और झांसे में आकर यूपीआई के माध्यम से 75 हजार रुपये साइबर अपराधियों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। धनराशि अलग-अलग तारीख में ट्रांसफर की गई। 29...