गंगापार, मई 26 -- थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है कि थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के ही एक व्यक्ति जो इन दिनों बाहर रहते हैं ने उनके इकलौते पुत्र को जान से मारने वाले को 30 लाख रुपये का इनाम देने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही है। पीड़ित अखिलेश सिंह का कहना है कि उनके और उस व्यक्त के बीच जमीन संबंधी लेनदेन हुआ था। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से पैसे भी दे दिए थे, लेकिन अब तक उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई है। इस विवाद के चलते उसने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से यह धमकी दी है कि जो भी उनके पुत्र की हत्या करेगा, उसे 30 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। अखिलेश सिंह ने थाने में शिकायत करते हुए यह भी बताया कि उनका एक मात्र बेटा है और इस तरह की धमकी से वह और उनका परिवार गहरे सदमे में हैं। उन्हें आशं...