आगरा, फरवरी 15 -- एसएन मेडिकल कॉलेज की पैरा मेडिकल छात्रा की खुदकुशी की वजह अभी उजागर नहीं हुई है। पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी कौन दे रहा था। लोहामंडी पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली है। छात्रा की दो दिन की व्हाट्सएप चैट लेने के लिए मेल किया गया है। सर्वर पर चैट सुरक्षित रहती है। फिलहाल मेल का कोई जवाब नहीं आया है। कौशांबी निवासी छात्रा आगरा में किदवई पार्क इलाके में कमरा लेकर किराए पर रहती थी। बुधवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला था। मंगलवार देर रात उसने खुदकुशी की थी। उसके पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कोई सिरफिरा बेटी को धमका रहा था। छात्रा का मोबाइल बंद मिला था। उसकी व्हाट्सएप की चैट और कॉल हिस्ट्री डिलीट मिली थी। मोबाइल का डाटा वि...