शामली, सितम्बर 23 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव चढाव में मोबाइल पर व्हाट्सएप काल के जरिये ग्रामीण युवक से 10 हजार की ठगी की गई। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गाँव चढ़ाव निवासी रोकी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। रोकी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिसमें उसके एक परिचित मित्र की फोटो लगी हुई थी। भरोसा कर रोकी ने कॉल रिसीव की, जो वीडियो कॉल थी। कॉल के दौरान कॉलर ने किसी बहाने से रोकी से 10 हजार की मांग की और उसे ट्रांजैक्शन के लिए राजी कर लिया। लेकिन जब रोकी ने बाद में अपने असली मित्र से संपर्क किया, तो उसने साफ इनकार कर दिया कि उसने कोई कॉल नहीं की थी। इस पर रोकी को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल कांधला थाने में दी है। पुलिस न...