फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजकर गांव पाखल निवासी एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित के डेबिट कार्ड से दिल्ली और नोएडा में अलग-अलग जगह शॉपिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव पाखल निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर को उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। उन्हें यह नहीं पता कि परिवार के किसी सदस्य या बच्चों ने उस लिंक पर क्लिक किया या नहीं, लेकिन उसी दिन उनके मोबाइल पर कई ओटीपी आने लगे। उन्होंने कोई ओटीपी साझा नहीं किया, फिर भी खाते से पैसे कट गए। बाद में अनिल को बैंक से पता चला कि ठगों ने उनके कार्ड से करीब 49 हजार रुपये की दिल्ली साउथ में और 700 रुपये की नोएडा में शॉपिंग की है। ठगी का पता चलने पर उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत...