जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- साकची ठाकुरबाड़ी रोड निवासी विवेक चौधरी को व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश भेजकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। घटना 26 अगस्त की सुबह करीब 7.45 से 7.48 बजे के बीच हुई। लगातार चार मिनट तक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दी गईं और रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पीड़ित विवेक चौधरी ने इन संदेशों का पूरा डिटेल सहेजकर साकची थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वादी ने पुलिस को दिए आवेदन में दो मोबाइल नंबर के धारकों समेत अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। उनका कहना है कि इन नंबरों से लगातार गालियां दी गईं और पैसों की मांग की गई। अब मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी सेल की मदद से नंबर के लोकेशन और उपयोगकर्ता की पहचान...