नई दिल्ली, मई 11 -- तेलंगाना के हैदराबाद से एक डॉक्टर की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यहां के एक अस्पताल की सीईओ डॉ. नम्रता चिगुरुपति को कोकीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीईओ नम्रता कथित तौर पर मुंबई के एक सप्लायर से 5 लाख की कोकीन खरीद रही थी। यही नहीं गिरफ्तारी के समय उसके और डिलीवरीमैन के पास लगभग 53 ग्राम कोकीन भी मिली है। रायदुर्गम पुलिस की एक टीम ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर डॉक्टर और सप्लायर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि 8 मई को सप्लायर एक रेस्टोरेंट के पास डॉक्टर को कोकीन का पैकेट थमा रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि डॉ. नम्रता ने वंश धाकड़ नाम के सप्लायर को व्हाट्सएप पर ड्रग्स का ऑर्डर दिया था और इसके लिए 4 मई को 5 लाख रुपये का भुगतान भी किया था। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुता...