सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पहले कॉल आई और फिर व्हाट्सएप पर डाली गई पेंशन फाइल को डाउनलोड करते ही व्यक्ति के खाते से 10 लाख रुपए साफ हो गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सरसावा के गांव सौराना निवासी तेजपाल सिंह के मुताबिक 2 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई और फिर व्हाट्सएप पर पेंशन फाइल एपीके डाली गई। जिसे उसने डाउनलोड किया तो उसके एसबीआई खाते से 10 लाख रुपए की रकम साफ हो गई। पीड़ित के मुताबिक, साइबर ठगों ने यह कारनामा किया है। उसने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...