गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जिला कार्यकारी का मतदान रविवार को होना है। चुनाव प्रचार में चिकित्सक प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चिकित्सकों के बीच लाबिंग भी शुरू हो गई है। चिकित्सकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेज कर प्रत्याशी एवं उनके समर्थक समर्थन मांग रहे हैं। इतना ही नहीं कद्दावर चिकित्सकों ने प्रत्याशियों के पैनल का भी ऐलान कर दिया है। आईएमए की नई कार्यकारिणी के लिए सचिव को छोड़ कर दूसरे सभी पदों पर चुनाव हो रहा है। आईएमए में सचिव का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। इस वर्ष ज्यादातर पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सिर्फ तीन श्रेणी के चार पदों पर चुनाव हो रहा है। प्रेसिडेंट इलेक्ट और ट्रेजरार के एक-एक पद पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने है। जबकि उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए ...