हाजीपुर, जनवरी 11 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता व्हाट्सएप के माध्यम से एपीके फाइल एवं लिंक भेजकर भोले भाले लोगों के खाते से फोन हैक कर पैसा निकालने वाले दो साइबर अपराधी साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस को चकमा देकर गिरोह के मास्टरमाइंड एवं संगठित साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य फरार हो गया। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग बैंक के 18 एटीएम कार्ड, 08 सिम कार्ड, दो, मोबाइल, एक लैपटॉप, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड एवं नगद 210 रुपया बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी पटना जिला के कंकड़बाग निवासी अमरेंद्र कुमार के पुत्र अंकुश कुमार जिसका स्थायी पता सोनवा जहानाबाद एवं कंकड़बाग हनुमान नगर निवासी राजीव रंजन के पुत्र सत्यम् कुमार जिनका स्थाई पता बख्तियारपुर थाना के लखनपुरा गांव का निवासी...