लखनऊ, अक्टूबर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता त्योहारों के अवसर पर उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं मिलावटी सामग्री के निर्माण और बिक्री की सूचना देने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. रोशन जैकब ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। यदि आपको मिलावट के बारे में कोई सूचना मिलती है तो वाट्सऐप नंबर-9793429747 पर भेज सकते हैं। डा. जैकब ने इस संबंध में आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी स्तर पर खाद्य पदार्थों में बड़े पैमाने पर मिलावट, नकली उत्पादों का निर्माण अथवा विक्रय, संगठित रूप में मिलावट का कारोबार संचालित होने की सूचना प्राप्त होती है, जिससे जनस्वास्थ्य प्रभावित होने की संभावना हो। ऐसी गोपनीय सूचना वाट्सऐप नंबर-9793429747 पर ...