मैनपुरी, फरवरी 17 -- अब उपभोक्ताओं को बिजली रोस्टिंग, शटडाउन व ब्रेकडाउन की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिलेगी। अभी तक उपभोक्ता अपनी शिकायतों को 1912 टोल फ्री नंबर दर्ज कराते थे। सोमवार को सोशल मीडिया सेल प्रभारी शरद मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया सेल विद्युत विभाग मैनपुरी नाम से एक व्हाट्सएप चैनल बनाया गया है जिस पर उपकेंद्र क्षेत्र की बिजली संबंधी सूचना मिलेगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि इस चैनल से जुड़कर विभाग की इस पहल का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्या को फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सएप नंबर 9149130781 पर अवगत करा सकते हैं। 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा। सोमवार को अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप द्वारा सोशल मीडिया की शिकायतों की समीक्षा भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...