बागपत, मई 14 -- संभागीय परिवहन विभाग द्वारा आवेदकों को राहत देने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर फिटनेस तक की सुविधा आवेदकों को वह वाहन स्वामियों को मिलेगी। यह सेवा 24 घंटे मिलेगी। इस मोबाइल नम्बर पर हॉय भेजने के साथ सेवाओ की जानकारी घर बैठे लोग ले सकते हैं। एआरटीओ कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से 8005441222 नंबर शुरू किया है। बागपत जिले में वर्तमान में दो लाख से अधिक वाहन सड़कों पर डगर तय कर रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय में चालीस आवेदकों के लाइसेंस के अलावा फिटनेस वाहन ट्रांसफर्र आदि कामों के लिए हर रोज काफी संख्या में आवेदक पहुंचते हैं। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामियों को राहत देने व कामकाज में पारदर्शीता लाने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा की शुरुआत क...