मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिसकर्मियों की गवाही के चलते पिछड़ रहे मुकदमों में तेजी लाने के लिए तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने नई पहल शुरू की है। अब केस की तारीख और समन की सूचना पुलिसकर्मियों को सीधे मोबाइल पर मिलेगी। इसके लिए तिरहुत रेंज के चार जिलों के पुलिसकर्मियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है। इसी ग्रुप में सूचना मिल जाएगी कि किस पुलिसकर्मी की किस जिले में कब गवाही है या कोर्ट में पेश होकर जवाब दाखिल करना है। केस डायरी की मांग की सूचना भी ग्रुप से ही मिल जाएगी। डीआईजी ने इसका निर्देश चारों जिलों के पुलिस कप्तानों को दिया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में आपराधिक मामलों में पीड़ित को त्वरित न्याय और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्यों की पेशी पर जोर दिया गया है। इसके लिए गवाहों की समय से पेशी अनि...