नई दिल्ली, मई 18 -- नैनीताल के बजून क्षेत्र में एक बेटी ने खुदकुशी कर ली, जिससे आहत होकर पिता ने भी कुछ देर बाद जान दे दी। शनिवार सुबह दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। सूचना के बाद पहुंची राजस्व पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजे। बजून निवासी 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी 19 वर्षीय बेटी भाग्यश्री के साथ गांव में रहते थे। भाग्यश्री डीएसबी परिसर में बीए की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात भाग्यश्री ने कीटनाशक गटक लिया। गोपाल दत्त ने दूसरे घर में रह रहे अपने 90 वर्षीय पिता पद्मादत्त जोशी को घटना के बारे में तो बताया लेकिन मौत की सूचना नहीं दी। इसके बाद गोपाल दत्त वापस घर आये और जहरीला पदार्थ खा लिया। शनिवार सुबह जब दोनों घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोस में रहने वाली गोपाल की चाची ने भाग्यश्री के कमरे में जाकर देखा, जहां...