वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चौक के घुघरानी गली के चाहमामा के तंजीम ने एक युवती का अश्लील वीडियो बनाया। युवती के परिजनों, रिश्तेदारों, उसके काम करने वाले स्थल के लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और वीडियो डाली। युवती की शिकायत पर चौक पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। युवती ने तहरीर में बताया है कि युवक उसे बहुत ही परेशान करता है। युवती के घर वालों को भी तरह- तरह से परेशान करता था। कहीं भी आने जाने पर पीछा करता था। उस पर नजर रखता था। इसके लिए इससे पहले समझाया बुझाया जा चुका था। इसकी आदतों मे कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद बीते 18 मई को उसने एसआईएस नाम से बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर युवती की अश्लील वीडियो डाल दी। इसे लेकर आपत्ति जताने पर वह धमकी देने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...