रामपुर, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा इंतजाम को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अफसरों ने एक साथ बैठकर मंथन किया। इस बैठक में बॉर्डर पर संयुक्त रूप से चेकिंग करने पर सहमति बनी। वहीं, ट्रैफिक का डायवर्जन कैसे रहेगा और कैसे करना है, इस पर भी चर्चा की गई। उत्तराखंड के अफसरों के साथ बैठक करने के साथ डीआईजी ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही दोनों प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है,जिसमें जानकारी साझा की जाएगी। गुरूवार को थाना उत्तराखंड के आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित आईजीएल गेस्ट हाउस में कांवड़ यात्रा को लेकर रामपुर,मुरादाबाद, बिजनौर और उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित हुई। मुरादाबाद से डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी सहि...