सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। सोशल मीडिया पर ग्रुप बना व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो डाल दी गई। मामले में एडमिन सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मंडी समिति स्थित मोहल्ला किसान बाजार निवासी राकेश गुप्ता पुत्र जय भगवान गुप्ता ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के भगवानपुर स्थित महक ट्रांसपोर्ट के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने व्हाट्सएप पर बनाए गए ग्रुप में काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर और गाड़ी के मालिकों को ऐड किया हुआ है। आरोप है कि इस ग्रुप में अश्लील वीडियो डाला जाता है और सेक्स रैकेट का भी हवाला दिया जाता है। उनके घरों की बहू बेटियां भी कभी-कभी यह सब मोबाइल में देख लेते हैं। इससे परिवार पर बुरा असर पड़ता है। ग्रुप के एडमिन और वीडियो डालने वाले आरोपी का फोन नंबर भी कोतवाली मंडी पुलिस को उपलब्ध कराते...